Skip to main content

Happy New Year Offer Airtel Tv App Upgrade To Offer Free Content Up To June 2018

"Happy New Year Offer Airtel Tv App Upgrade To Offer Free Content Up To June 2018",
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एयरटेल टीवी मोबाइल एप का नया संस्करण गुरुवार को पेश किया। कंपनी का कहना है कि भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में ग्राहकों को अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ मनोरंजन अनुभव कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Happy New Year Offer Airtel Tv App Upgrade To Offer Free Content Up To June 2018
Happy New Year Offer Airtel Tv App Upgrade To Offer Free Content Up To June 2018

300 लाईव टीवी चैनल से है लैस


इसके अनुसार एयरटेल टीवी एप में 29 एचडी चैनलों सहित 300 लाईव टीवी चैनल हैं। उसके ग्राहक 6000 से अधिक फिल्में व लोकप्रिय शो तथा क्षेत्रीय भाषी सामग्री देख सकेंगे। यह एप आईओएस व एंड्रायड प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। एयरटेल के प्रीपेड व पोस्टपैड ग्राहकों के लिए एयरटेल टीवी एप जून 2018 तक नि:शुल्क होगा।

15 भाषाओं में मौजूद होंगे कांटेंट


एयरटेल टीवी ऐप के नए वर्ज़न में यूज़र इंटरफेस को भी अपग्रेड किया गया है। यूज़र अब कंटेंट को कई अलग-अलग पैमाने पर फिल्टर कर पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि इस ऐप पर अब 15 भाषाओं में कंटेंट मौज़ूद हैं- अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, भोजपुरी, असमिया, उड़िया, फ्रेंच और ऊर्दू।

7 दिन पुराने शो देखने की सुविधा


स्क्रॉल बैक फ़ीचर की मदद से यूज़र अब लाइव टीवी पर पुराने शो को देख पाएंगे। चुनिंदा शो के लिए 7 दिन तक के पुराने कंटेंट को देखने की सुविधा होगी।

Happy New Year Offer Airtel Tv App Upgrade To Offer Free Content Up To June 2018, लॉन्च पर विंक के सीईओ समीर बत्रा ने कहा, 'हम एयरटेल टीवी का लेटेस्ट वर्ज़न लाकर बेहद ही उत्साहित महसूस कर रहे हैं। अब यह और शानदार कंटेंट का ठिकाना हो गया है। यूज़र इंटरफेस भी पहले की तुलना में और सरल हो गया है। हम अपने ग्राहकों की ज़रूरतों और मांगों का खास ख्याल रखते हैं, इसलिए ऐप को बेहतर बनाया गया है।'

रिलायंस जियो से मुकाबला कर रही एयरटेल ने एक और धमाका कर दिया है। यहां कंपनी ने डेटा या टैरिफ में नहीं बल्कि अपनी एयरटेल टीवी एप में बड़ी सुविधा दी है। कंपनी ने अपनी टीवी एप का नया वर्जन बाजार में पेश किया है। जहां एयरटेल के ग्राहक 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल का मज़ा ले सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर कई हजार फिल्मों का आनंद भी ले सकते हैं। सबसे फायदेमंद बात यह है कि एयरटेल अपने ग्राहकों को जून 2018 तक इसका सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। बता दें कि इस फ्री टीवी एप के लिए कस्टमर्स को केवल इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड व इंस्टॉल करना है। वहीं ये एप एंड्रॉयड व iOS यूजर्स दोनों के लिए ही उपलब्ध है।

Happy New Year Offer Airtel Tv App Upgrade To Offer Free Content Up To June 2018, नई एप के साथ ही कंपनी ने अब नया यूजर इंटरफेस भी पेश किया है। अब एयरटेल टीवी एप का यूज़ करना पहले से आसान हो गया है। साथ ही अब आप एयरटेल टीवी पर लाइव प्रोग्राम को पीछे करके भी देख कसते हैं। इसके चलते कोई भी प्रोग्राम आपसे छूटेगा नहीं। वहीं टीवी के जैसे इसमें चैनल्स व अन्य प्रोग्राम्स के लिए सर्च किया जा सकता है। इसके तहत यूजर्स 300 लाइव टीवी चैनल्स, 29HD चैनल्स और 6000 से भी अधिक फिल्मों व पॉपुलर शोज का आनंद ले सकते हैं। जिसके साथ रीजनल कंटेंट की सुविधा भी इस एप पर मिलेगी।

विंक CEO समीर बत्रा ने इस मौके पर कहा कि हम अपनी एयरटेल टीवी एप के इस लेटेस्ट वर्जन को पेश करते हुए काफी उत्साहित हैं। इसमें बेहतर कंटेंट के साथ आसान व प्रयोग में मजेदार यूजर इंटरफेस को भी पेश किया है। इस एप में किए गए सभी बेहतर बदलाव हमने अपने कस्टमर्स के फीडबैक के आधार पर किए हैं और उस फीडबैक को ही हमने असल में अपनी एप में उतारा है।

जियो को टक्कर देगा एयरटेल टीवी एप का यह नया वर्जन, जून तक है बिल्कुल मुफ्त


रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एयरटेल टीवी मोबाइल एप को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में ग्राहकों को अपनी श्रेणी में शानदार मनोरंजन का अनुभव कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। खास बात यह है कि एयरटेल का यह एप आईओएस व एंड्रायड दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। एयरटेल के प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एयरटेल टीवी एप जून 2018 तक बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा।

Happy New Year Offer Airtel Tv App Upgrade To Offer Free Content Up To June 2018, एयरटेल टीवी एप में 29 एचडी चैनलों सहित 300 लाइव टीवी चैनल हैं। उसके ग्राहक 6000 से अधिक फिल्में और लोकप्रिय शो तथा क्षेत्रीय भाषी सामग्री देख सकेंगे इसके अलावा कई ग्लोबल टीवी शो भी ऐप पर मौजूद होंगे।

एयरटेल टीवी ऐप में सबसे बड़ा बदलाव कंटेंट में किया गया है। अब 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल पर मजा इस एप पर लिया जा सकेगा। ये चैनल इंटरनेट, सिनेमा और न्यूज से जुड़े कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। एप पर अब बॉलीवुड और हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर सिनेमा उपलब्ध होंगे। इसके अलावा यूजर को अन्य भारतीय भाषाओं और अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन के शो भी मिलेंगे।

Also Can See


Comments

Popular posts from this blog

UPTET Result 2017 to be Announced Shortly, Answer Keys Still Available check here

"UPTET Result 2017 to be Announced Shortly, Answer Keys Still Available check here", Applicants who showed up for the Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test (UPTET) 2017 can hurl a murmur of alleviation as the UP Basic Education Board is probably going to discharge the reported its outcomes today. As per reports, the competitors who showed up for the UPTET exam back in the long stretch of October 2017 can check their outcomes at upbasiceduboard.gov.in today as the outcome connection will be enacted today itself. The appropriate response keys for the UPTET exam that occurred on October 15, were discharged on November 30. The Teachers Eligibility Test applicants have been sitting tight for the aftereffects of the same from that point forward. Purportedly, a sum of 9.76 lakh applicants had showed up for the examination that was held crosswise over 1634 exam focuses in the State. The aggregate number of applicants who enlisted for the test in any case was a little ...

Angoori Bhabi Shilpa Shinde is Bigg Boss 11 winner Check for Highlights

"Angoori Bhabi Shilpa Shinde is Bigg Boss 11 winner Check for Highlights",  Hues TV's most adored show Bigg Boss 11 finished on Sunday. While Puneesh Sharma was the main finalist to be disposed of, Akshay Kumar removed Vikas Gupta. Everything came down to Hina Khan and Shlipa Shinde. After a strained couple of minutes, Bigg Boss 11 have Salman Khan declared Shilpa Shinde as the champ of Bigg Boss 11. Shilpa brought home Rs 44 lakh and the Bigg Boss 11 trophy. In the finale scene, we additionally observed Akshay Kumar advancing his up and coming film PadMan. Arshi Khan, Hiten Tejwani, Priyank Sharma, Luv Tyagi and numerous others were seen voicing their supposition on who should win BB11 and a couple of candidates engaged with their demonstrations. Shilpa Shinde is Bigg Boss 11 winner Check for Highlights finale of Bigg Boss 11 Highlights: Salman Khan disappears from the gathering of people with a guarantee to meet them again following eight months....

Sasural Simar Ka stars Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Are Married Now See Wedding Pics

"Sasural Simar Ka stars Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Are Married Now See Wedding Pics", Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim are currently hitched. The couple who co-featured in network show Sasural Simar Ka, got hitched in a private service according to Muslim customs in Bhopal, Shoaib's main residence. Dipika Kakar, who played the main Simar (yes, the same Simar, who tuned into a fly in the show) looked beautiful in a rani pink gathering (with gota-patti itemizing) decorated with kundan pieces of jewelry and coordinating passa, mang tika and haath phool. Shoaib Ibrahim, who played Simar's onscreen spouse Prem from 2011 to 2013, supplemented his genuine lady in a delicate pink adorned sherwani. The two outfits were graciousness of Aliya Fashion House. Sasural Simar Ka stars Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Are Married Now See Wedding Pics "Shoaib and Dipika, both needed an exceptionally customized undertaking. Being very private individuals, th...