Skip to main content

Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here

"Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here"
बॉलीवुड के सुपस्‍टार सलमान का बर्थडे उनके साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी खास होता है. 'भाईजान' के लिए उनका जन्‍मदिन बेहद खास है क्‍योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फैंस सलमान को कितना प्‍यार करते है इसका सबूत उनकी फिल्‍मों की शानदार कमाई से साफ पता चलता है. बड़े पर्दे पर तो दबंग खान हैं ही छोटे पर्दे पर भी 'बिग बॉस 11' के होस्‍ट बनकर छाये हैं. लेकिन इन सब के अलावा सलमान के बारे में कुछ ऐसे सवाल है जो अक्‍सर उनसे पूछे जाते हैं और वे उसका गोल-गोल जवाब देते हैं और कभी इग्‍नोर कर जाते हैं. जानें ऐसे 7 सवाल...

Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here
Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here


कब शादी करेंगे सलमान?

Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here, इस सवाल का जवाब हरकोई जानना चाहता है. अक्‍सर देशभर की मीडिया उनसे ये सवाल पूछती है लेकिन सलमान गोल-गोल जवाब देकर निकल जाते हैं. यूलिया वंतूर से लेकर कैटरीना कैफ तक उनका नाम कई अभिनेत्र‍ियों से जुड़ा लेकिन शादी की बात पर सलमान ने कभी मुंह नहीं खोला. अभी भी लोगों को बॉलीवुड के कूल बैचलर की शादी का इंतजार है.

क्‍या सलमान और कैटरीना के बीच सब ठीक हो गया है?

सलमान और कैटरीना कैफ एक समय एकदूसरे के बेहद करीब थे. लेकिन कैटरीना ने सलमान का हाथ छोड़कर रणबीर कपूर का हाथ थाम लिया था. लेकिन अब कैटरीना और रणबीर का भी ब्रेकअप हो चुका है. वहीं सलमान और कैटरीना 'टाइगर जिंदा है' में एकसाथ नजर आये हैं. वहीं कैटरीना बिग बॉस के घर भी पहुंची थी जहां सलमान ने गर्मजोशी से उनका स्‍वागत किया था. अब देखना होगा कि ये जोड़ी दोबारा पर्दे पर नजर आयेगी.
Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here
Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here

हिरण को किसने मारा? 

काले हिरण शिकार मामले में आज भी सलमान कोर्ट के चक्‍कर लगाते नजर आते हैं. यह मामला अभी तक कोर्ट में लटका हुआ है. साल 1998 में हुए इस शिकार मामले में सलमान के खिलाफ चार केस कोर्ट में चल रहे हैं. 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 3 अलग-अलग जगहों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था. 'सुल्‍तान' के फैंस भी इस बात से परेशान हैं कि उनके कब इन सबसे मुक्ति मिलेगी. हालांकि केस पर फैसलों आने के बाद भी यही सवाल उठता है कि हिरन को किसने मारा?

फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी किसने चढ़ाई?

27-28 सितंबर, 2002 की रात को बांद्रा की अमेरिकन लॉन्ड्री के सामने सलमान खान की लैंडक्रूज़र गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई. बेकरी में काम करने वाले चार-पांच मज़दूर फुटपाथ पर सो रहे थे. गाड़ी तीन सीढ़ियों पर चढ़ गई. पहिये के नीचे कुचलकर एक की मौत हो गई, चार घायल हो गए. पुलिस मौके पर सुबह के तीन बजे पहुंची. मामले में सलमान खान को लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी बनाया गया. अभी भी वे इस मामले में मुक्ति नहीं पा सके हैं. 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट जुबैर खान ने इस मामले में कहा था कि सलमान ने बीईंग ह्यूमन इसलिए बनाया क्योंकि उनकी छवि बुरी तरह खराब हो चुकी थी. लोगों पर गाड़ी किसने चढ़ाई यह सवाल बरकरार है और मामला अब तक कोर्ट में ही है.

Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here
Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here

क्‍या यूलिया सलमान की गर्लफ्रेंड है ? 

Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here, अक्‍सर सलमान और यूलिया वंतूर को साथ देखा जाता है. हाल ही में अर्पिता खान ने क्रिसमस पार्टी दी उसमें भी सलमान और यूलिया साथ देख गये. यूलिया कई बार सलमान की फैमिली संग भी स्‍पॉट की गईं. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्‍ते के बारे मे कुछ नहीं कहा. हालांकि अक्‍सर खबरें आती है कि यूलिया सलमान की गर्लफ्रेंड हैं. पिछले दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. हालांकि सल्‍लू भाई के फैंस के सामने ये सवाल बना हुआ है कि क्‍या यूलिया सलमान की गर्लफ्रेंड है ?


सलमान खान को गुस्सा क्यों आता है?

सलमान खान सिर्फ पर्दे पर ही दबंग नहीं है, रीयल लाईफ में भी उनकी दबंगई चलती है. कई बार मीडिया पर्सन और फोटोग्राफर्स पर हाथ उठाने के बाद सलमान की इमेज एक बैड ब्‍वॉय की बन गई थी. लेकिन बाद में उन्‍होंने खुद पर काबू करना सीखा. हालांकि अब भी कई बार ऐसा होता है जब सलमान अपना आपा खो बैठते हैं. 
Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here
Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here

कैसे खराब हो गई सलमान खान की आवाज?
Salman Khan Birthday Special When He Gives Answer Of These 7 Questions Know Here, कुछ ही हफ्तों पहले सलमान खान बिग बॉस पर खराब आवाज के साथ नजर आए। सलमान खान ने शो का पूरा एक एपिसोड और एक इंटरव्यू इसी आवाज के साथ होस्ट किया। दबंग खान से हालांकि शो के दौरान यह तर्क दिया कि क्लाइमेट चेंज के चलते उनकी आवाज बदल गई है लेकिन सच तो ये हैं कि फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग वह काफी पहले ही पूरी कर चुके थे। तो क्लाइमेट चेंज की बात ही कहां से आई।

Also Can See


Comments

Popular posts from this blog

CAT 2017 Result Declared Know How To Download Score Card

"CAT 2017 Result Declared Know How To Download Score Card", IIM Lucknow has discharged the score card for applicants who showed up in the Common Admission Test (CAT) 2017. Hopefuls would require their login id and secret word to login to their record and download their score card. Feline outcome is proclaimed as percentile score with 100 percentile being the most extreme. Feline is led by IIMs for admission to post graduate administration programs at 20 IIMs. Feline scores are likewise utilized by non-IIM establishments, for example, MDI Gurgaon, SPJIMR Mumbai, JBIMS Mumbai, FMS Delhi and so forth. Feline scores are legitimate for one year and can be downloaded from the site inside a time of one year. CAT 2017 Result Declared Know How To Download Score Card How to check CAT 2017 Result? CAT 2017 Score Card released @iimcat.ac.in Step one: Go to official CAT 2017 site: www.iimcat.ac.in Step two: Click on the connection for CAT 2017 Score Card. Step three: E...

Beloved Bollywood actress Sridevi dies of cardiac arrest in Dubai she was 54

"Beloved Bollywood actress Sridevi dies of cardiac arrest in Dubai she was 54", Bollywood diva Sridevi passed away on Saturday night after a heart failure, affirmed her brother by marriage Sanjay Kapoor. She was 54. The primary female genius of Bollywood was apparently with her better half Boney Kapoor and little girl Khushi at the season of death. Sridevi alongside her family were in UAE to go to the wedding service of Mohit Marwah. Beloved Bollywood actress Sridevi dies of cardiac arrest in Dubai she was 54 "Indeed, beyond any doubt Sridevi passed away. I simply arrived here, I was in Dubai and now I am flying back to Dubai. It happened generally around 11.00-11.30. I don't know more points of interest yet," Sanjay affirmed the news to indianexpress.com. Beloved Bollywood actress Sridevi dies of cardiac arrest in Dubai she was 54 Conceived as Shree Amma Yanger Ayyapan, Sridevi had worked in Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada films...

Black Friday And Cyber Monday Best Deals Today

"Black Friday And Cyber Monday Best Deals Today", The shopping extravaganza following Thanksgiving 2017 is almost here and I have been going head to head a portion of the greatest retailers in my Vs Series: Walmart Vs Amazon, Best Buy Vs Target, Kohl's Vs Costco, Amazon Vs Best Buy, and Walmart Vs Target. Be that as it may, now the time has come to break out the absolute best Black Friday bargains while cautioning you far from the most exceedingly awful. Here is my enormous separate of Black Friday 2017's champs and failures... Black Friday And Cyber Monday Best Deals Today Black Friday And Cyber Monday Best Deals Today , This post was done in association with BestBlackFriday.com, which has practical experience in uncovering Christmas season deals. Arrangements featured on this page are autonomously picked publication picks and connected to for your benefit. BestBlackFriday may procure associate commissions that help its work. Note: Black Frida...