Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट
"Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे
4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट", Flipkart
2018 में अपने ग्राहकों के लिए बम्पर ऑफर ला रहा है इस नए साल में
फ्लिप्कार्ट MOBILE BONANZA सेल आने वाली है। यह सेल 3 जनवरी 2018 से शुरू
होगी और 5 जनवरी 2018 तक चलेगी। इस नए साल के ऑफर की ख़ास बात ये है की आप
4G smartphone सिर्फ 2018 रुपए में ले सकेंगे। इस सेल में Xiaomi Redmi Mi
A1, गूगल पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सएल, मोटो जी 5 प्लस, रेडमी नोट 4, लेनोवो
और सैमसंग के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलेगी। तो आप भी इस सेल के दौरान
सिर्फ 2018 रुपए में कई 4जी स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर नए साल के मौके पर 3 से 5 जनवरी तक मोबाइल बोनान्जा ऑफर है. जिसमें कई स्मार्टफोंस पर खास ऑफर है. Redmi Note 4, Mi A1, Moto C Plus समेत कई स्मार्टफोंस फिल्पकार्ट के इस ऑफर में शामिल हैं. अगर आप भी नए साल में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिये बचत करने का एक अच्छा मौका है. हम यहां ऐसे ही फोंस की लिस्ट दे रहे हैं, जो फ्लिपकार्ट के ऑफर में शामिल हैं.
Redmi Note 4
ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ऑफर में शामिल है. Redmi Note 4 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है. 5.5 इंच के इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 4100mAh की है.
Xiaomi Mi A1
ये स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है. फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में आप इसे 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की MRP 14,999 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 12MP+12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ इस फोन में 3080mAh की बैटरी है.
Moto C Plus
ये स्मार्टफोन 16GB स्टोरेज और 2GB रैम के साथ आता है. फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में आप इसे डिस्काउंट रेट में खरीद सकते हैं. ये फोन 3 से 5 जनवरी तक फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की MRP 14,999 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 8MP के रियर कैमरे और 2MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. फोन की बैटरी 4000mAh की है.
Google Pixel 2
ये स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है. फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में 3 से 5 जनवरी तक आप इस फोन को 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की MRP 61,000 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 8MP के रियर कैमरे और 2MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है.
Panasonic Eluga A3
ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में शामिल है. इस फोन पर 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से डिस्काउंट मिलेगा. आप सेल में इसे 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 16GB स्टोरेज और 3GB रैम से लैस है. 5.2 इंच के इस फोन में 13MP का रियर कैमरा है. फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के फ्रंट साइड में मौजूद है. इसमें एंड्रॉयड नूगा काम करता है.
Moto G5 Plus
फ्लिपकार्ट के 2018 मोबाइल बोनान्जा ऑफर में ये स्मार्टफोन भी शामिल है. आप इसे 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये फोन 32GB स्टोरेज और 4GB रैम से लैस है. 5.2 इंच के इस फोन में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 3000mAh की है.
Samsung Galaxy S7
इस स्मार्टफोन को भी आप फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में डिस्काउंट रेट में खरीद सकते हैं. आप ऑफर में इसे 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की MRP 46,000 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 32GB स्टोरेज और 4GB रैम से लैस है. 5.1 इंच के इस फोन में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 3000mAh की है.
Swipe Elite Star
फ्लिपकार्ट के 2018 बोनान्जा ऑफर में आप Swipe Elite Star स्मार्टफोन को 2018 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 8GB स्टोरेज और 1GB रैम से लैस है. 4 इंच के इस फोन में 5MP का रियर और 1.3MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 2000mAh की है.
Lava A52
इस स्मार्टफोन को भी आप फ्लिपकार्ट के 2018 बोनान्जा ऑफर में सिर्फ 2018 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 4GB स्टोरेज और 512MB रैम से लैस है. 4 इंच के इस फोन में 2MP का रियर मौजूद है. फोन की बैटरी 1200mAh की है.
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट,
इस सेल में आप MiA1 को 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपए में ले सकते हैं ।
Redmi Note 4 के 4GB रैम वेरिएंट को 10,999 रुपए में सेल किया जाएगा।
Moto C Plus को 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपए में सेल किया जाएगा।
16,999 रुपए के Moto G5 Plus के 4GB रैम वेरिएंट को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
PANASONIC ELUGA A3 3GB रैम वेरिएंट को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 11,490 रुपए है।
GALAXY S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपए है सिर्फ 26,990 रुपए में ही ले सकते है ,
Lenovo K5 नोट का 4GB रैम वाला वेरिएंट 13,499 रुपए की जगह 11,481 रुपए में मिलेगा।
GOOGLE PIXEL और Pixel 2 XL को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 39,999 में खरीद सकते हैं ।
PANASONIC REY X 3GB रैम वाले वेरिएंट को 6,981 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Lenovo K8 Plus पर 2018 रुपए का डिस्काउंट के साथ इसे 8,981 रुपए में खरीदा जा सकता है।
ZENFONE 4 सेल्फी DC पर 2018 रुपए के डिस्काउंट के साथ इसे 13,981 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy On5 को 6,490 रुपए में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 8,990 रुपए है।
LENOVO K5 नोट पर 2018 रुपए की छूट मिलेगी। इस फोन को 11,481 रुपए में खरीद सकेंगे ।
इस सेल में 2018 रुपए में Swipe Elite Star 4G और LAVA A52 स्मार्टफोन खरीदे जा सकेंगे।
LENOVO K5 नोट पर 2018 रुपए की छूट मिलेगी। इस फोन को 11,481 रुपए में खरीद सकेंगे । पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स को 9,999 रुपए और SAMSUNG GALAXY J3 को 6,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट,अगर
आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा
शुरू होने वाले 2018 Mobile Bonanza का इंतजार किजिए क्योंकि इस सेल में कई
स्मार्टफोन पर दमदार डिस्काउंट दिया जाएगा। नए साल का स्वागत करते हुए
अपने उपभोक्ताओं के लिए फ्लिपकार्ट इस सेल का आयोजन 3 जनवरी 2018 से 5
जनवरी 2018 तक करेगी।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर इस सेल का पेज लाइव हो गया है। 2018 Mobile Bonanza में कौन से स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे। इससे पहले आपको बता दें कि इस सेल में उपलब्ध होने वाले फोन पर 149 रुपए में बाएबैक गारंटी को दिया जाएगा। वहीं, उपभोक्ता इस सेल में नो कोस्ट ईएमआई पर फोन को खरीद पाएंगे। आखिर में स्मार्टफोन पर 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज कैशबैक ऑफर मिलेगा।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, 2018 Mobile Bonanza में शाओमी के कई फोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा। शाओमी Redmi Note 4 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए से कम करके 10,999 रुपए कर दी जाएगी। फिलहाल यह फोन 11,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, दूसरी ओर शाओमी Mi A1 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए से कम करके 12,999 रुपए कर दी जाएगी। 12+12-मेगापिक्सल के साथ आने वाला यह भारतीय बाजार में शाओमी का पहला डुअल कैमरा फोन है।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, फिलहाल 2018 Mobile Bonanza के लाइव हुए पेज पर दो ही फोन को डिस्काउंट के साथ दिखाया गया है। लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि सेल के दिन मोटोरोला के और भी फोन मौजूद होंगे। मोटोरोला Moto C Plus पर 1,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। अभी यह फोन 6,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। लेकिन 3 जनवरी से 5 जनवरी 2018 के बीच यह फोन 5,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन स्टॉक एंड्राइड पर आधारित है। इसके Moto G5 Plus 9,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट होगा या एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत इतनी होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, सैमसंग के Galaxy S7 को इस सेल में 26,900 रुपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 33,490 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा सैमसंग On Max (4जीबी) को 16,900 रुपए की जगह 13,900 रुपए में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। साथ ही सैमसंग On5 और सैमसंग J3 Pro (2जीबी) को क्रमश: 6,490 और 6,990 रुपए में पेश किया जाएगा।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, अगर आप इस सेल में Pixel 2 के बेस वेरिएंट यानि 64जीबी वाले वेरिएंट को खरीदते हैं, तो यह आपको 39,999 रुपए में मिल सकता है। इसकी कीमत 61,000 रुपए है। लेकिन, 13,001 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर 8,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद इस फोन की इफेक्टिव कीमत 39,999 रुपए हो जाएगी। वहीं, Pixel 2 XL के बेस वेरिएंट को 52,999 रुपए की इफेक्टिव कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन को 3 जनवरी को 00:00 hrs पर पेश किया जाएगा।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, इन स्मार्टफोन के अलावा और भी कई फोन हैं जिन्हें डिस्काउंट के साथ 2018 Mobile Bonanza में पेश किया जाएगा। इस सेल में Panasonic Eluga A3 को 3 जनवरी दोपहर 12 बजे 6,999 रुपए में पेश किया जाएगा, जबकि इसकी असली कीमत 11,490 रुपए है। वहीं, सेल्फी के शौकिन लोगों के लिए Oppo द्वारा पेश किए गए Oppo F3 Plus को 17,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Also Can See
- flipkart mobile bonanza offer
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर नए साल के मौके पर 3 से 5 जनवरी तक मोबाइल बोनान्जा ऑफर है. जिसमें कई स्मार्टफोंस पर खास ऑफर है. Redmi Note 4, Mi A1, Moto C Plus समेत कई स्मार्टफोंस फिल्पकार्ट के इस ऑफर में शामिल हैं. अगर आप भी नए साल में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिये बचत करने का एक अच्छा मौका है. हम यहां ऐसे ही फोंस की लिस्ट दे रहे हैं, जो फ्लिपकार्ट के ऑफर में शामिल हैं.
Redmi Note 4
ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ऑफर में शामिल है. Redmi Note 4 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है. 5.5 इंच के इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 4100mAh की है.
Xiaomi Mi A1
ये स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है. फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में आप इसे 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की MRP 14,999 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 12MP+12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ इस फोन में 3080mAh की बैटरी है.
Moto C Plus
ये स्मार्टफोन 16GB स्टोरेज और 2GB रैम के साथ आता है. फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में आप इसे डिस्काउंट रेट में खरीद सकते हैं. ये फोन 3 से 5 जनवरी तक फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की MRP 14,999 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 8MP के रियर कैमरे और 2MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. फोन की बैटरी 4000mAh की है.
Google Pixel 2
ये स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है. फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में 3 से 5 जनवरी तक आप इस फोन को 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की MRP 61,000 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 8MP के रियर कैमरे और 2MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है.
Panasonic Eluga A3
ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में शामिल है. इस फोन पर 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से डिस्काउंट मिलेगा. आप सेल में इसे 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 16GB स्टोरेज और 3GB रैम से लैस है. 5.2 इंच के इस फोन में 13MP का रियर कैमरा है. फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के फ्रंट साइड में मौजूद है. इसमें एंड्रॉयड नूगा काम करता है.
Moto G5 Plus
फ्लिपकार्ट के 2018 मोबाइल बोनान्जा ऑफर में ये स्मार्टफोन भी शामिल है. आप इसे 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये फोन 32GB स्टोरेज और 4GB रैम से लैस है. 5.2 इंच के इस फोन में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 3000mAh की है.
Samsung Galaxy S7
इस स्मार्टफोन को भी आप फ्लिपकार्ट के बोनान्जा ऑफर में डिस्काउंट रेट में खरीद सकते हैं. आप ऑफर में इसे 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की MRP 46,000 रुपये दिखाई जा रही है. ये फोन 32GB स्टोरेज और 4GB रैम से लैस है. 5.1 इंच के इस फोन में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 3000mAh की है.
Swipe Elite Star
फ्लिपकार्ट के 2018 बोनान्जा ऑफर में आप Swipe Elite Star स्मार्टफोन को 2018 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 8GB स्टोरेज और 1GB रैम से लैस है. 4 इंच के इस फोन में 5MP का रियर और 1.3MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 2000mAh की है.
Lava A52
इस स्मार्टफोन को भी आप फ्लिपकार्ट के 2018 बोनान्जा ऑफर में सिर्फ 2018 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 4GB स्टोरेज और 512MB रैम से लैस है. 4 इंच के इस फोन में 2MP का रियर मौजूद है. फोन की बैटरी 1200mAh की है.
- flipkart mobile bonanza offer
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट,
इस सेल में आप MiA1 को 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपए में ले सकते हैं ।
Redmi Note 4 के 4GB रैम वेरिएंट को 10,999 रुपए में सेल किया जाएगा।
Moto C Plus को 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपए में सेल किया जाएगा।
16,999 रुपए के Moto G5 Plus के 4GB रैम वेरिएंट को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
PANASONIC ELUGA A3 3GB रैम वेरिएंट को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 11,490 रुपए है।
GALAXY S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपए है सिर्फ 26,990 रुपए में ही ले सकते है ,
Lenovo K5 नोट का 4GB रैम वाला वेरिएंट 13,499 रुपए की जगह 11,481 रुपए में मिलेगा।
GOOGLE PIXEL और Pixel 2 XL को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 39,999 में खरीद सकते हैं ।
PANASONIC REY X 3GB रैम वाले वेरिएंट को 6,981 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Lenovo K8 Plus पर 2018 रुपए का डिस्काउंट के साथ इसे 8,981 रुपए में खरीदा जा सकता है।
ZENFONE 4 सेल्फी DC पर 2018 रुपए के डिस्काउंट के साथ इसे 13,981 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy On5 को 6,490 रुपए में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 8,990 रुपए है।
LENOVO K5 नोट पर 2018 रुपए की छूट मिलेगी। इस फोन को 11,481 रुपए में खरीद सकेंगे ।
इस सेल में 2018 रुपए में Swipe Elite Star 4G और LAVA A52 स्मार्टफोन खरीदे जा सकेंगे।
LENOVO K5 नोट पर 2018 रुपए की छूट मिलेगी। इस फोन को 11,481 रुपए में खरीद सकेंगे । पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स को 9,999 रुपए और SAMSUNG GALAXY J3 को 6,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
नए साल का स्वागत करते हुए फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं के लिए 2018 Mobile Bonanza नाम की सेल का आयोजन करने वाली है।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर इस सेल का पेज लाइव हो गया है। 2018 Mobile Bonanza में कौन से स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे। इससे पहले आपको बता दें कि इस सेल में उपलब्ध होने वाले फोन पर 149 रुपए में बाएबैक गारंटी को दिया जाएगा। वहीं, उपभोक्ता इस सेल में नो कोस्ट ईएमआई पर फोन को खरीद पाएंगे। आखिर में स्मार्टफोन पर 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज कैशबैक ऑफर मिलेगा।
- flipkart mobile bonanza offer
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, 2018 Mobile Bonanza में शाओमी के कई फोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा। शाओमी Redmi Note 4 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए से कम करके 10,999 रुपए कर दी जाएगी। फिलहाल यह फोन 11,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, दूसरी ओर शाओमी Mi A1 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए से कम करके 12,999 रुपए कर दी जाएगी। 12+12-मेगापिक्सल के साथ आने वाला यह भारतीय बाजार में शाओमी का पहला डुअल कैमरा फोन है।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, फिलहाल 2018 Mobile Bonanza के लाइव हुए पेज पर दो ही फोन को डिस्काउंट के साथ दिखाया गया है। लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि सेल के दिन मोटोरोला के और भी फोन मौजूद होंगे। मोटोरोला Moto C Plus पर 1,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। अभी यह फोन 6,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। लेकिन 3 जनवरी से 5 जनवरी 2018 के बीच यह फोन 5,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन स्टॉक एंड्राइड पर आधारित है। इसके Moto G5 Plus 9,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट होगा या एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत इतनी होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, सैमसंग के Galaxy S7 को इस सेल में 26,900 रुपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 33,490 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा सैमसंग On Max (4जीबी) को 16,900 रुपए की जगह 13,900 रुपए में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। साथ ही सैमसंग On5 और सैमसंग J3 Pro (2जीबी) को क्रमश: 6,490 और 6,990 रुपए में पेश किया जाएगा।
- flipkart mobile bonanza offer
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, अगर आप इस सेल में Pixel 2 के बेस वेरिएंट यानि 64जीबी वाले वेरिएंट को खरीदते हैं, तो यह आपको 39,999 रुपए में मिल सकता है। इसकी कीमत 61,000 रुपए है। लेकिन, 13,001 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर 8,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद इस फोन की इफेक्टिव कीमत 39,999 रुपए हो जाएगी। वहीं, Pixel 2 XL के बेस वेरिएंट को 52,999 रुपए की इफेक्टिव कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन को 3 जनवरी को 00:00 hrs पर पेश किया जाएगा।
Flipkart New Year Mobile bonanza Offer 2018 रुपए में मिलेंगे 4जी स्मार्टफोन, 3 से 5 जनवरी के बीच स्मार्टफ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट, इन स्मार्टफोन के अलावा और भी कई फोन हैं जिन्हें डिस्काउंट के साथ 2018 Mobile Bonanza में पेश किया जाएगा। इस सेल में Panasonic Eluga A3 को 3 जनवरी दोपहर 12 बजे 6,999 रुपए में पेश किया जाएगा, जबकि इसकी असली कीमत 11,490 रुपए है। वहीं, सेल्फी के शौकिन लोगों के लिए Oppo द्वारा पेश किए गए Oppo F3 Plus को 17,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Also Can See
Comments
Post a Comment